Advertisement
टाटा से धनबाद व बोकारो मार्ग पर ठप रहा बसों का परिचालन
जमशेदपुर : पुरुलिया जिले में भाजपा की ओर से रविवार को बुलाये गये 12 घंटे के बंद का असर जमशेदपुर के बसों के परिचालन पर पड़ा. जमशेदपुर से पुरुलिया, धनबाद, बोकारो मार्ग की बसें बंद रहीं. जमशेदपुर से सुबह एक- एक बस धनबाद और बोकारो के लिए रवाना हुई, लेकिन बंद के कारण दोनों ही […]
जमशेदपुर : पुरुलिया जिले में भाजपा की ओर से रविवार को बुलाये गये 12 घंटे के बंद का असर जमशेदपुर के बसों के परिचालन पर पड़ा. जमशेदपुर से पुरुलिया, धनबाद, बोकारो मार्ग की बसें बंद रहीं. जमशेदपुर से सुबह एक- एक बस धनबाद और बोकारो के लिए रवाना हुई, लेकिन बंद के कारण दोनों ही बसें मार्ग बदल कर गंतव्य तक गयीं.
हालांकि रविवार को उस रूट में यात्री भी कम चले. मानगो बस स्टैंड से पुरुलिया, धनबाद और बोकारो मार्ग पर प्रतिदिन 36 बसें चलती हैं. इधर, बसों का परिचालन बंद होने का असर टाटानगर से धनबाद के लिए खुलने वाली सुवर्णरेखा एक्सप्रेस और झाड़ग्राम मेमू पर दिखा. आम दिनों से ज्यादा भीड़ दोनों ट्रेनों में थी. गौरतलब है कि डाभा गांव में शनिवार सुबह दुलाल कुमार (32) का शव बिजली के खंभे से लटका मिला था. मृतक भाजपा कार्यकर्ता था. इसके विरोध में भाजपा ने 12 घंटे का पुरुलिया बंद का आह्वान किया था. बंद के दौरान पुरुलिया में अधिकतर दुकानें बंद रहीं. सड़कों पर निजी वाहन भी नहीं चले. बंद को लेकर पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement