19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

43 करोड़ के पेंच में फंसी गैस पाइप लाइन योजना

जमशेदपुर : पाइप लाइन से घर-घर रसोई गैस आपूर्ति करने अौर शहर में आठ स्थानों पर सीएनजी रिफिलिंग सेंटर खोलने की योजना 43 करोड़ रुपये के पेंच में फंस गयी है. जिला प्रशासन ने इस योजना पर काम कर रही गेल इंडिया को 27 मार्च को पत्र लिख कर जमीन हस्तांतरण के एवज में 43 […]

जमशेदपुर : पाइप लाइन से घर-घर रसोई गैस आपूर्ति करने अौर शहर में आठ स्थानों पर सीएनजी रिफिलिंग सेंटर खोलने की योजना 43 करोड़ रुपये के पेंच में फंस गयी है.
जिला प्रशासन ने इस योजना पर काम कर रही गेल इंडिया को 27 मार्च को पत्र लिख कर जमीन हस्तांतरण के एवज में 43 करोड़ रुपये भुगतान करने को कहा था, लेकिन गेल इंडिया द्वारा अब तक राशि भुगतान करने के संबंध में पत्राचार नहीं किया गया है. हालांकि गेल इंडिया के पदाधिकारियों ने प्रशासनिक पदाधिकारियों से संपर्क कर राशि भुगतान की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है.
उलियान में चिह्नित है गैस स्टेशन के लिए जमीन
जमशेदपुर. घर-घर गैस पाइप लाइन योजना के तहत सिटी गैस स्टेशन बनाने के लिए गेल इंडिया अौर जिला प्रशासन की टीम ने उलियान में टाटा लीज की 2.5 एकड़ गैर मजरुआ जमीन (जमशेदपुर अक्षेस के वार्ड नंबर 2, थाना संख्या 1158, प्लॉट नंबर 4) चिह्नित की थी. टाटा स्टील ने चिह्नित जमीन का एनअोसी दे दिया था. इसके अलाना टाटा स्टील ने सीएनजी रिफिलिंग सेंटर के लिए सोनारी टीसीसी गेट के समीप 25/25 मीटर, सोनारी नार्थ ले आउट में 15/ 20 मीटर, जुगसलाई फाटक पेट्रोल पंप के नजदीक 35/ 40 मीटर , साकची रिवर पंप हाउस के नजदीक 15 / 20 मीटर समेत आठ स्थानों पर एनअोसी दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें