जमशेदपुर : मसजिद के अंदर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के इरादे से विशेष जानवर का मांस रखने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि14 जुन की रात्रि 9 बजे घटी घटना की साजिश संप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के लिए रची गयी थी. इस घटना को अंजाम देने वाले और साजिशकर्ता तक पहुंचने के लिए पुलिस ने विशेष अनुसंधान टीम बनायी थी.
पुलिस नेडॉ मांझी उर्फ औघडऔर निमाय टुडू को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों परसुडीह का रहनेवाला है.पुलिस ने जिस प्लास्टिक के अंदर जानवर का मांस लाया गया था, उसे भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार युवकों ने मकदमपुर मसजिद में मांस रखा था.

