23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक दिवस पर छात्रों के लिए पहली संताली पत्रिका सारजोम सांवहेद का विमोचन

पत्रिका "सारजोम सांवहेद" में विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों के विद्यार्थियों की कविताओं, कहानियों और आलेखों को शामिल किया गया है. यह पत्रिका सालबनी सरकारी कॉलेज के संताली विभाग द्वारा प्रकाशित की गई है. इसे विद्यार्थियों के सृजनात्मक प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए तैयार किया गया है.

Jamshedpur News: शिक्षक दिवस के अवसर पर मेदिनीपुर के सालबनी कॉलेज में संताली भाषा के विद्यार्थियों के लिए पहली बार एक विशेष पत्रिका का विमोचन किया गया. इस समारोह में सालबोनी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शांतनु धर ने पत्रिका का विमोचन किया. डॉ. धर इस पत्रिका के मुख्य संरक्षक भी हैं. समारोह में उपस्थित शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच पत्रिका का विमोचन किया गया, जो कि इस अवसर की प्रमुख विशेषता थी. कॉलेज के संताली विभाग के विभागाध्यक्ष आमपा कुमार हेंब्रम पत्रिका के संरक्षक हैं.संताली विभाग की सह प्रध्यापिका पत्रिका अंजली दोलई पत्रिका के उप संपादक हैं. इन्होंने इस पत्रिका की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

विद्यार्थियों को समर्पित है पत्रिका :श्याम सी टुडू

पत्रिका के संपादक, प्राध्यापक श्याम सी टुडू ने अपने भाषण में कहा कि इस पत्रिका को विद्यार्थियों के लिए समर्पित किया गया है. उनका कहना था कि शिक्षक दिवस के मौके पर इसका विमोचन एक विशेष प्रतीक है, जो यह दर्शाता है कि यह पत्रिका शिक्षकों की ओर से विद्यार्थियों को एक उपहार है. प्राध्यापक श्याम सी टुडू ने आगे बताया कि संताली भाषा में यह पत्रिका केवल विद्यार्थियों के लिए है. इसमें विद्यार्थियों के सृजन साहित्य, अनुवाद, लेख आदि को प्रकाशित किया जाएगा. इसका उद्देश्य पठन-पाठन के साथ-साथ साहित्य में विद्यार्थियों की रुचि को बढ़ाना और भविष्य में साहित्यकारों की खोज को प्रेरित करना है.

विद्यार्थियों की कविताओं, कहानियों और आलेख को किया गया है शामिल

इस अर्धवार्षिक पत्रिका “सारजोमसांवहेद” में विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों के विद्यार्थियों की कविताओं, कहानियों और आलेखों को शामिल किया गया है. यह पत्रिका सालबनी सरकारी कॉलेज के संताली विभाग द्वारा प्रकाशित की गई है. इसे विद्यार्थियों के सृजनात्मक प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए तैयार किया गया है. समारोह में उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना की और इसे विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना. पत्रिका का विमोचन शिक्षक दिवस पर इस उम्मीद के साथ किया गया कि इससे संताली भाषा में विद्यार्थियों की रुचि और सृजनात्मकता में वृद्धि होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें