30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदतमीजी व उलझने वालों की अब खैर नहीं,बॉडी वॉर्न कैमरा से लैस हुए ट्रैफिक पुलिस

बदतमीजी व उलझने वालों की अब खैर नहीं,बॉडी वॉर्न कैमरा से लैस हुए ट्रैफिक पुलिस

Jamshedpur Traffic Police: सड़क पर चलते समय ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने और यातायात पुलिस के रोकने या जुर्माना वसूलने पर बहस करने या विवाद पैदा करने वालों की अब खैर नहीं है. अगर आप ट्रैफिक नियम का उलंघन कर किसी भी बात को लेकर विवाद करते है तो आप सावधान हो जाये. क्यों कि Jamshedpur Traffic Police के पदाधिकारियों को Body worn Camera से लैस हो गये है. अगर आप उनके साथ कोई भी विवाद या बदतमीजी करते है तो Body worn Camera आपके पूरे कारनामे को कैद कर लेगा. इसके अलावे यह कैमरा सड़क पर होने वाली हर गतिविधि को रिकॉर्ड भी करता रहेगा. बॉडी वॉर्न कैमरा उन सभी लोगों के लिए होगा जो ट्रैफिक कर्मचारियों से बेवजह बहस करते हैं या बदतमीजी करते हैं. कई बार लोग Traffic police के लोगों से नियमों का उलंघन के बावजूद बहस करते हैं. राजनीतिक पार्टी के लोग धमकी तक देते है. ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए अब इस कैमरे का सहारा लिया जा रहा है.Traffic Dysp संजय कुमार ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के सभी पदाधिकारी को कैमरा दिया गया है. जिसे ड्यूटी के दौरान उन्हें अपने कंधे पर लगाना अनिवार्य किया गया है. वर्तमान में 47 बॉडी वॉर्न कैमरा सभी पदाधिकारियों को दिया गया है. बॉडी वॉर्न कैमरा को ऑपरेट करने को लेकर ट्रेनिंग भी दे दिया गया है.

Body worn Camera की खासियत :यह कैमरा छोटे साइज का है. जिसे पुलिसकर्मी अपने कंधे पर सामने की ओर आसानी से लगा सकते है. कैमरा में करीब 4.5 जीबी का मेमोरी स्टोरेज है. जिसमें ड्यूटी के दौरान होने वाली सभी हरकते को कैमरा आसानी से रिकॉर्ड करता है. इस कैमरे में वीडियो के साथ साथ ऑडियो सिस्टम रिकॉर्ड करने की पावरफुल माइक है. यह आसानी से पूरी बातचीत रिकॉर्ड कर लेता है. Recording के आधार पर पुलिस के साथ उलझने और गलत व्यवहार करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही कई बार ट्रैफिक पुलिस पर रिश्वत मांगने के आरोप भी आम लोग लगाते हैं. ऐसे आरोपों की जांच में भी यह बॉडी वॉर्न कैमरा हितकर साबित होगा.

High Speed और ड्रंग एंड ड्राइव के खिलाफ अभियान जारी : ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि हाई स्पीड वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. एंटीसेप्टर वाहन के अलावे दो स्पीड गन भी ट्रैफिक पुलिस को दिया गया है. जिसकी मदद से तेज रफ्तार वाले वाहनों का नंबर कैद कर उनके खिलाफ जुर्माना लगा कर नोटिस भेजा जा रहा है.NH-33 पर एंटीसेप्टर वाहन से हाई स्पीड वाहनों के नंबर को कैद कर नोटिस भेजा जा रहा है. अगर जून माह की बात करे तो 18 हाई स्पीट वाहन मालिक को नोटिस भेजा गया था. इसके अलावे ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ भी लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावे नाबालिग चालकों को पकड़ने और उनके अभिभावकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. ताकि नाबालिग गाड़ी नहीं चलाये. इसके अलावे गलत ढंग से गाड़ी चलाने वाले चालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार ने बताया किजून माह में 393 Driving licence को रद्द भी किया गया है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें