हजारीबाग. लोक आस्था के महापर्व छठ पर हजारीबाग यूथ विंग ने मात्र 11 रुपये की सहयोग राशि में 21 पूजन सामग्रियां वितरित की. संस्था की इस सेवा भावना व सहयोग ने छठ व्रतियों में भक्ति भाव भर दिया. शहर व ग्रामीण क्षेत्र के 300 व्रतियों को 11 रुपये के कूपन पर पूजन सामग्री दी गयी. तीन दिन पहले संस्था की ओर से छठ व्रतियों को कूपन दिया गया था. पूजन सामग्री शुक्रवार को वितरित की गयी. पूजन सामग्री में सूप, नारियल, घी, धूपबत्ती, मखाना, सिंदूर सहित 21 वस्तुएं शामिल थीं. वितरण कार्यक्रम की शुरुआत छठ मैया के जयकारे से हुई. मौके पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल, नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद, सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार सहित कई समाजसेवी उपस्थित थे. ब्रजकिशोर जायसवाल ने कहा कि महापर्व छठ पर व्रतियों को मदद करना पुण्य का काम है. नगर आयुक्त ने संस्था की पहल को जनसेवा की मिसाल बतायी. कार्यक्रम का संचालन सचिव रितेश खंडेलवाल व संयोजन जयप्रकाश खंडेलवाल ने किया. संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन एवं अध्यक्ष करण जायसवाल ने सभी सदस्यों को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

