बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम लेम्बुआ में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. घटना रविवार की दोपहर की है. सड़क पार करने के दौरान लेम्बुआ निवासी बबलू ठाकुर (20 वर्ष, पिता मोहन ठाकुर) को एक अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर गोरहर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस बाबत पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार गिरी ने बताया कि जीटी रोड में जहां-तहां कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है. जिसके कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने सड़क निर्माण कंपनी से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.
अलग-अलग हादसे में तीन घायल
बरकट्ठा. रविवार को जीटी रोड में अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. देर शाम मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त होने से ग्राम गयपहाड़ी निवासी मुन्नीलाल पासवान (45 वर्ष), ग्राम गैड़ा निवासी भीम पासवान (42 वर्ष) तथा दूसरी घटना में ग्राम कटधावा घंघरी निवासी नंदलाल यादव (35 वर्ष) घायल हो गये. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

