22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कसियाडीह के युवा किसान बिशुन मुर्मू सम्मानित

ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया

चरही. चरही पंचायत के कसियाडीह गांव के युवा किसान बिशुन मुर्मू को ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. बिशुन मुर्मू ने कोलियरी में मजदूरी छोड़कर खेती अपनायी. लगभग सात वर्षों से कृषि के क्षेत्र में कार्य कर आज आत्मनिर्भर बन चुके हैं. अपने पैतृक गांव कसियाडीह में टमाटर, मिर्चा, बैगन, गोभी, तरबूज, शिमला मिर्च के लगभग आठ लाख पौधे तीन माह में नर्सरी के माध्यम से तैयार कर किसानों को खेतों में लगाने के लिए आपूर्ति की है. इससे उन्हें चार से पांच लाख रुपये की आमदनी हुई. इसके पूर्व में भी उत्कृष्ट खेती के लिए बिशुन मुर्मू मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हाथों सम्मानित हो चुके हैं. बिशुन मुर्मू ने कहा कि कोयलांचल क्षेत्र में मजदूर किसान कम भूमि में भी आधुनिक खेती कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं.

विश्व दिव्यांग दिवस पर सेमिनार तीन को

बरकट्ठा. मानव विकास संस्था की ओर से विश्व दिव्यांग दिवस पर तीन दिसंबर को जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया है. संस्था की ओर से सभी दिव्यांगों, सम्मानित सदस्यों, सामाजिक कार्यकर्ताओं से सेमिनार में भाग लेने की अपील की गयी है. कार्यक्रम जन विकास केंद्र हजारीबाग में होगा. इसमें दिव्यांगजनों के लिए सम्मानजनक एवं समावेशी विवाह अवसर प्रदान करने, सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारी, सहयोग एवं संसाधन जुटाने पर चर्चा, समाज में जागरूकता व सहभागिता बढ़ाने पर विमर्श होगा. यह जानकारी संस्था के सचिव बीरबल प्रसाद ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel