चरही. चुरचू प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने चनारो पंचायत सचिवालय में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत शनिवार को बैठक की. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नौशाद आलम ने की. प्रखंड पर्यवेक्षक निसार खान ने कहा कि आम जनता के वोटों को काटकर वोट चोरी की नीयत से अप्रत्याशित रूप से फर्जी वोटों काे जोड़ने के विरोध में कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया है. कार्यक्रम को गतिशील बनाने के लिए तथा जन-जन तक पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर कांग्रेसी कार्यकर्ता कार्य कर रहे हैं. हस्ताक्षर कराकर भाजपा की केंद्र सरकार को जड़ से उखाड़ने का समय आ गया है. बैठक में आठों पंचायत के चुने हुए सदस्यों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. संचालन प्रखंड उपाध्यक्ष चोलेश्वर महतो व धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड उपाध्यक्ष आरिफ अंसारी ने किया. मौके पर रवि कुमार, जिला महासचिव जय प्रकाश यादव, बहेरा मुखिया देवकी महतो, भानु प्रताप सिंह, कैफ रजा, सज्जाद हुसैन, मुस्लिम अंसारी, मतीन अंसारी, बहेरा पंचायत अध्यक्ष जावेद असगर, चुरचू पंचायत अध्यक्ष मुस्तकीम अंसारी, नरेश राम, रामेश्वर महतो, सुषमा कुमारी, अनिल हेंब्रोम, अमृत महतो, जियारत अंसारी, एहसान अंसारी, आजाद खान, निखिल किस्कू, सचिन मरांडी, विक्रम हेंब्रम, फूलचंद महतो, प्रभु करमाली, चिंतामनी रविदास, मेघनाथ करमाली, संजय रजक, भुनेश्वर तुरी सहित कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

