बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के तुर्कबाद केंदुआ गांव में एक विवाहिता का शव कुएं से बरामद हुआ. इस संबंध में मृतका के भाई लोचनपुर कोडरमा निवासी रामबाबू शर्मा (पिता प्रसादी शर्मा) ने बरकट्ठा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने अपनी बहन लक्ष्मी कुमारी (24 वर्ष) की हत्या दहेज की खातिर किये जाने का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाया है.
रामबाबू ने बताया कि लक्ष्मी कुमारी की शादी चार साल पहले केंदुआ निवासी उमेश कुमार शर्मा (पिता बद्री ठाकुर) के साथ हुई थी. शादी के वक्त 3.5 लाख रुपये नकद, एक बाइक, सोने के जेवरात और सभी घरेलू सामान दिया गया था. शादी के बाद ससुराल वाले दहेज में पांच लाख रुपये की मांग को लेकर बहन को प्रताड़ित करने लगे. लक्ष्मी कुछ समय से अपने मायके कोडरमा में रह रही थी. दो दिन पहले उसके पति और ससुरालवाले उसे केंदुआ गांव ले आये थे. इसी बीच 13 अप्रैल की रात करीब 9.30 बजे फोन कर बताया गया कि आपकी लड़की कुएं में डूब गयी है. सूचना पाकर केंदुआ गांव पहुंचे तो पता चला कि लक्ष्मी को बरही अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया है. वहां जाकर देखा तो लक्ष्मी की मौत हो चुकी थी. उसके पास कोई आदमी नहीं था. रामबाबू शर्मा ने मृतका लक्ष्मी कुमारी के पति उमेश शर्मा, ससुर बद्री ठाकुर, भैंसुर मुकेश शर्मा, सास, ननद व गोतनी के विरुद्ध हत्या कर शव को कुएं में डालने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.कुआं में डूबने से विवाहिता की मौत
बड़कागांव. थाना क्षेत्र के पंडरिया गांव में एक महिला की कुआं में डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान 35 वर्षीय सरिता देवी (पति बलदेव महतो) के रूप में हुई. घटना 13 मई की देर रात की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि अभी तक मामले को लेकर कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद जांच-पड़ताल की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है