विष्णुगढ़. थाना क्षेत्र के जोबर में गुरुवार को विवाहिता रुखसाना (पति हामिद अंसारी) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. उसका शव घर के पास एक पेड़ से लटका मिला. ससुराल पक्ष इसे आत्महत्या बता रहा है, जबकि मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है. घटना को लेकर मृतका की मां लैलुन खातून ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. जिसमें कहा है कि बेटी की शादी 15 वर्ष पहले हामिद अंसारी से हुई थी. शुरुआती तीन साल तक दांपत्य जीवन सामान्य रहा और तीन बच्चे भी हुए, लेकिन बाद में पति का अपनी भाभी से कथित अवैध संबंध के कारण विवाद बढ़ गया. मां का आरोप है कि इसी विवाद के चलते उनकी बेटी की हत्या की गयी. सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. मामले की जांच जारी है.
महिला कृषकों के बीच रबी का बीज वितरण
चौपारण. ग्राम पंचायत करमा में गुरुवार को महिला कृषकों के बीच निःशुल्क उन्नत किस्म के रबी फसल का बीज वितरण किया गया. यह वितरण आइसीएआर, आइएआरआइ गौरियाकर्मा द्वारा महिला किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड के तत्वावधान में किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य अनुसूचित जाति के किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराना और बेहतर उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करना था. तकनीकी अधिकारी अरुण कुमार रजक और वैज्ञानिक डॉ रंजीत सिंह ने कृषकों को तकनीकी जानकारी दी. डॉ रंजीत ने कहा कि कम भूमि में उन्नत किस्म के बीज से बेहतर उत्पादन और आय संभव है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

