चलकुशा. चलकुशा के रागडीह में बकरी बांधने के दौरान एलटी पोल से झूल रहे तार के संपर्क में आने से 37 वर्षीय हलीमा खातून (पति मोहम्मद रुउफ अंसारी) की मौत हो गयी. चलकुशा थाना प्रभारी सूर्यकांत कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है. इधर, घटना को लेकर जनप्रतिनिधियों ने बिजली विभाग पर सवाल उठाये हैं. चलकुशा मुखिया संघ अध्यक्ष आलोक सिंह ने कहा कि चलकुशा थाना क्षेत्र के ज्यादातर बिजली के खंभे से तार झूले हुए दिखायी देते हैं. विभाग द्वारा कोई भी काम नहीं किया जाता है. यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही है. पूर्व में भी रागडीह में बिजली करंट लगने से एक महिला की मौत हो चुकी है.
रोमी गांव में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
कटकमसांडी. पेलावल ओपी क्षेत्र के रोमी गांव के तस्लीम की पुत्री सिमरन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने कहा कि घटना को लेकर परिजनों ने कोई आवेदन नहीं दिया है. आवेदन आने के बाद जांच-पड़ताल की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

