3 हैज 13 में- मुख्य सचिव अलका तिवारी का स्वागत करते डीसी शशिप्रकाश सिंह,एसपी अंजनी अंजन व अन्य हजारीबाग. झारखंड सरकार की मुख्य सचिव अलका तिवारी बुधवार को अपने निजी दौरे के क्रम में हजारीबाग पहुंचीं. मुख्य सचिव हजारीबाग परिसदन भवन में कुछ पलों के लिए रुकीं, जहां उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया. मौके पर परिसदन भवन में मौजूद झारखंड के मुख्य न्यायाधीश तारलोक सिंह चौहान से मुख्य सचिव अलका तिवारी ने शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान इन्हें गार्ड ऑफ ऑनर का सम्मान दिया गया. उपायुक्त एवं एसपी ने मुख्य न्यायाधीश से भेंट की हजारीबाग. झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान बुधवार को अपने निजी दौरे पर हजारीबाग पहुंचे. उनके आगमन पर हजारीबाग परिसदन भवन में उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया और शिष्टाचार भेंट की. मुख्य न्यायाधीश ने अपने भ्रमण के दौरान हजारीबाग स्थित सिविल कोर्ट का भी अवलोकन किया. उन्होंने सिविल कोर्ट भवन एवं परिसर का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रणजीत कुमार व न्यायालय के अधिवक्ता व अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

