जाना हाल: डीजीएम कुमार गौरव की हत्या के बाद चल रहे अनुसंधान की समीक्षा हजारीबाग. झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता मंगलवार को हजारीबाग पहुंचे. एनटीपीसी डिस्पैच डीजीएम कुमार गौरव की हत्या मामले में चल रहे अनुसंधान की उन्होंने समीक्षा की. एसपी के सभा कक्ष में आयोजित इस समीक्षा में बोकारो जोन के आइजी एस माइकल राज, डीआइजी संजीव कुमार एवं एसपी अरविंद कुमार सिंह शामिल थे. समीक्षा के बाद डीजीपी ने अनुराग गुप्ता ने प्रेस काॅन्फ्रेस कर बताया कि झारखंड को अपराध मुक्त बनाना चाहते हैं. एनटीपीसी के अधिकारी की हत्या होना बहुत ही दुखद है. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. इस तरह की घटना पुलिस के लिए चुनौती है. डीजीएम हत्या मामले में पुलिस को अभी तक कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है. लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफल होगी. अलग-अलग बिंदुओं पर पुलिस अनुसंधान कर रही है. डीजीपी ने कहा कि एनटीपीसी के किसी भी अधिकारी को लेवी के लिए धमकी नहीं देने की बात सामने आयी है. सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम : डीजीपी ने कहा कि एनटीपीसी के अधिकारियों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. पुलिस इसकी योजना बना रही है. उन्होंने कहा कि हजारीबाग-बड़कागांव मार्ग स्थित फतहा चौक पर शीघ्र ही एक पुलिस ओपी खोला जायेगा. डीजीपी ने एनटीपीसी के अधिकारियों से कहा कि वह इस मार्ग में अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये. उन्हाेंने कहा कि सभी जगहों पर पुलिस की तैनाती संभव नहीं है. इस तरह की आपराधिक घटनाओं का उदभेदनकरने में नयी तकनीकों से मदद मिलती है. जिस वाहन से एनटीपीसी के अधिकारी व कर्मचारी आते-जाते हैं, उन सभी वाहनों मे सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया है. कोयलांचल क्षेत्र मे तीन गैंग सक्रिय डीजीपी ने कहा कि हजारीबाग कोयलांचल क्षेत्र में तीन गैंग सक्रिय हैं. इनमे अमन साहू गिरोह, अमन श्रीवास्तव और विकास तिवारी का गैंग शामिल है. इन गिरोहों द्वारा इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि धनबाद जेल में छापामारी की गयी थी. छापामारी में मोबाइल बरामद हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है