चौपारण. थाना क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ प्रशासन का अभियान लगातार जारी है. जिला प्रशासन को मिली सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को अफीम की खेती काे नष्ट किया. पुलिस एवं वनकर्मियों की संयुक्त टीम ने सघन छापामारी अभियान चलाकर मोरनियां के घने जंगल के बीच लगभग 10 एकड़ में लहलहा रही अफीम की खेती को पूरी तरह नष्ट कर दिया. इस कार्रवाई से अफीम की खेती करनेवालों में हड़कंप है. छापामारी में डीएसपी अजीत कुमार विमल, पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार, थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी, सुनील कुमार सिंह, बादल महतो, वनपाल कुलदीप महतो, श्रवण कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान एवं वनकर्मी शामिल थे. पुलिस को देख खेतिहर व तस्कर भाग निकले : जैसे ही पुलिस के जवान मोरनियां में लगे अफीम के खेतों की ओर बढ़े, खेती में लगे खेतिहर व तस्कर वर्दीधारियों को देखकर जंगल की ओर फरार हो गये. छापामारी दल ने खेती में प्रयुक्त औजार, सिंचाई के साधन और अन्य सामग्री बरामद किया है. छापामारी दल का नेतृत्व कर रहे थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने कहा इस इलाके में लंबे समय से मादक पदार्थों की खेती और तस्करी की शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद यह कदम उठाया गया. इसके पूर्व भी कार्रवाई में 50 एकड़ भूमि पर लगी अफीम की खेती नष्ट की जा चुकी है. अफीम की खेती और तस्करी में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

