3बरकट्ठा2में- कार्यक्रम में शामिल लोग. बरकट्ठा. प्रखंड के शिलाडीह में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने 61वां स्थापना दिवस मनाया. मंगलवार दो सितंबर की शाम को आयोजित कार्यक्रम मुख्य पुजारी श्याम किशोर पांडेय की देख रेख में किया गया. मौके पर विहिप प्रखंड अध्यक्ष भागीरथ प्रसाद, मंत्री सत्यम भारती, उपाध्यक्ष धीरज गुप्ता, समरसता प्रमुख मुकेश पांडेय, विहिप मार्गदर्शक रामचंद्र चौधरी, नंदलाल मंडल, सुनील पांडेय, पंसस ज्योति देवी मौजूद थीं. कार्यक्रम की शुरुआत मंगला आरती शंकर पांडेय एवं संदीप पांडेय के द्वारा मंत्र उच्चारण के पश्चात स्थापना दिवस मनाया गया. मंत्री सत्यम भारती ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का स्थापना 1964 में हुआ था. जिसके बाद हम लोग प्रत्येक वर्ष विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस मनाते हैं. प्रखंड अध्यक्ष भागीरथ प्रसाद ने लोगों से आपसी एकता व अखंडता बनाये रखने को कहा. साथ ही प्रत्येक संध्या मंगला आरती में सभी को अनिवार्य रूप से मंदिर में शामिल होने पर जोर दिया तभी एकता बनी रहेगी. कार्यक्रम में लगनवा के कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर विहिप पंचायत अध्यक्ष शिवलाल यादव, चंद्रशेखर सिंह, प्रतिनिधि राजकुमार गिरी, लोकनाथ राणा, उप मुखिया सहदेव पासवान, वार्ड सदस्य प्रदीप पांडेय समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

