बिष्णुगढ़. प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर पंचायत के चित्रामो गांव के मसूरीतरी में ग्रामीणों ने कुदाल-गैता से काटकर एक किमी सड़क बनायी. सोहन हेंब्रम ने कहा कि मसूरीतरी, परसातरी व गिधनिया में आज तक सड़क नहीं बनी. चुनाव के समय सड़क बनाने का आश्वासन मिला था, लेकिन कोई पहल नहीं हुई. जिससे बाध्य होकर श्रमदान से सड़क बनाने का फैसला लिया गया अौर ग्रामीणों ने मिलकर कच्ची सड़क बना दी. ग्रामीणों ने कहा कि बरसात के दिनों में मसूरीतरी, गिधनिया व परसातरी में साइकिल, मोटरसाइकिल तो दूर, पैदल चलना तक मुश्किल है. सड़क नहीं होने के कारण कई बार गर्भवती महिलाओं व सर्पदंश पीड़ितों का समय पर इलाज नहीं हो पाने के कारण असमय मौत हो चुकी है. वहीं गांव के लड़के-लड़कियां का शादी का रिश्ता टूट जाता है. प्रशासन व सरकार से मांग है कि बाकी सड़क अतिशीघ्र बनाये. श्रमदान में सोमार सोरेन, अर्जुन मरांडी, धनीराम मरांडी, महेश मरांडी, मेहीलाल टुडू, सरजू हेंब्रम, अनिल हेंब्रम, फेनीराम मुर्मू, बड़की देवी, अनीता देवी, प्रीति देवी, तालो हेंब्रम, रूपमानी देवी, फूलमुनी देवी, मालती देवी सहित कई महिला-पुरुष शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

