हजारीबाग. झारखंड के विश्वविद्यालयों में स्नातक सत्र 2025-29 के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग ने लगातार चौथे वर्ष राज्य के अन्य विवि की तुलना में सर्वाधिक नामांकन कर राज्य में अव्वल स्थान प्राप्त किया है.
इसकी जानकारी देते हुए विभावि चांसलर पोर्टल के नोडल पदाधिकारी डॉ इंद्रजीत कुमार ने बताया कि विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के कुलपति प्रो चंद्र भूषण शर्मा के नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने पूर्ण पारदर्शिता के साथ नामांकन प्रक्रिया को संचालित करते हुए अपने प्रथम स्थान को बनाये रखा है.रांची विवि दूसरे व सिदो-कान्हो मुर्मू विवि तीसरे स्थान पर
उन्होंने बताया कि विभावि में इस वर्ष स्नातक पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए कुल 80443 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें 51873 विद्यार्थियों ने विभावि के विभिन्न कॉलेजों में नामांकन लिया. इस मामले में रांची विश्वविद्यालय दूसरे स्थान पर रहा. रांची विवि में नामांकन के लिए 73520 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमे 42536 विद्यार्थियों के नामांकन लिया. सिदो-कान्हो मुर्मू विवि दुमका तीसरे स्थान पर रहा. इस विवि में कुल 60930 नामांकन आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें 33366 नामांकन लिया. डॉ इंद्रजीत कुमार ने विभावि की इस उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी एवं कॉलेज प्राचार्य को धन्यवाद दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

