इचाक. पुलिस ने सिझुआ हाई स्कूल के पीछे जंगल से 50 ग्राम ब्राउन शुगर एवं 70 ग्राम अफीम के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. इनमें 19 वर्षीय अमित कुमार मेहता (पिता अशोक प्रसाद मेहता, भुसाई टोला पारटांड़) एवं 21 वर्षीय टुनटुन कुमार मेहता (पिता स्व विजय प्रसाद मेहता, बरियठ, इचाक मोड़ निवासी) शामिल हैं. दोनों के खिलाफ इचाक थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, सिझुआ स्कूल के पीछे छापामारी कर दोनों युवकों को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया. एक बाइक भी जब्त की गयी है.
नैना नर्सिंग होम के संचालक और चिकित्सक पर मामला दर्ज
हजारीबाग. हजारीबाग नवाबगंज स्थित नैना नर्सिंग होम के संचालक और चिकित्सक के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतका रानी के पति ने इनके खिलाफ थाना में आवेदन दिया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि कटकमसांडी के पाबरा गांव की महिला रानी को प्रसव के लिए नैना नर्सिंग होम में भर्ती कराया था, जहां उसने ऑपरेशन से एक शिशु को जन्म दिया. बाद में महिला की स्थिति गंभीर हाे गयी, तब नैना नर्सिंग होम के संचालक ने उसे रांची रेफर कर दिया. रानी के पति बसंत कुमार मेहता ने उन्हें रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान रानी की मौत हो गयी. मेडिका अस्पताल के चिकित्सकों ने मृतका के पति बसंत को बताया कि ऑपरेशन में लापरवाही बरती गयी है. हाई एंटी बाइटिक दवा चलाने के कारण महिला की दोनों किडनी खराब हो गयी. इन कारणों से महिला की मौत हो गयी. इसके बाद मृतका के परिजन नैना नर्सिंग होम शव लेकर पहुंचे और हंगामा करने लगे. नर्सिंग होम संचालक और ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक पर कार्रवाई करने को लेकर मृतका के पति ने सदर थाना में आवेदन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है