20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोयला डिस्पैच को लेकर दो पक्षों में मारपीट, कई घायल

कटकमसांडी रेलवे यार्ड की घटना

कटकमसांडी. हजारीबाग जिले के कटकमसांडी रेलवे यार्ड में 12 अक्तूबर की देर रात कोयला डिस्पैच लोडिंग और अनलोडिंग को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना रात लगभग 10.30 बजे की है. मारपीट में एक पक्ष के आशीष सिंह और विपिन पांडेय घायल हो गये. वहीं दूसरे पक्ष के सूरजदेव पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, अमित सिंह और मो रिजवान उर्फ डब्लू सहित दोनों पक्ष से करीब एक दर्जन लोग घायल हैं.

सभी घायलों का इलाज कटकमसांडी सीएचसी में किया गया. घटना को लेकर दोनों पक्षों ने कटकमसांडी थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. एक पक्ष के कुद गांव निवासी किशोर कुमार राणा (पिता स्व सरयू राणा) ने सात लोगों को नामजद और 20-30 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इसमें कटकमसांडी गांव के मोनू सिंह उर्फ आशुतोष सिंह, आशीष सिंह, रोहित पांडेय, सोनू सिंह, विपिन पांडेय, अरुण पांडेय, विकास सिंह उर्फ छोटी सिंह शामिल हैं. प्राथमिकी में मारपीट के साथ बोलेरो वाहन को क्षतिग्रस्त करने और 60 हजार रुपये सहित आवश्यक कागजात लूटने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरे पक्ष के कटकमसांडी गांव निवासी व सारणेश्वर ट्रांसपोर्ट एंड कंस्ट्रक्शन के निदेशक आशीष कुमार सिंह (पिता गंगाधर सिंह) ने मारपीट, लूटपाट और वाहन क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाते हुए 13 नामजद सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिसमें सूर्यदेव पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, किशोरी राणा, मनोज पांडेय, अमित सिह, अनुपम सिंह, पवन पांडेय, पंकज पांडेय, मनीकांत सिंह, सोनू पांडेय, रिजवान अंसारी, उमाकांत पांडेय, मुखिया कुमारी श्रुति पांडेय, अमन पांडेय सहित 30 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है.

दोषी बख्शे नहीं जायेंगे

कटकमसांडी थाना प्रभारी शिवम गुप्ता ने बताया कि कोयला डिस्पैच कार्य को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. दोषी पाये जाने पर किसी को बख्शा नहीं जायेगा. पेलावल अंचल के इंस्पेक्टर शाहिद रजा ने कहा कि दोनों पक्षों के आवेदन पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. फिलहाल स्थिति सामान्य है. एहतियात के तौर पर क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गयी है. ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel