11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एके गैंगवार गिरोह के सरगना समेत दो गिरफ्तार

दो देसी कारबाइन जब्त, एसएम पॉल्ट्री फार्म के मुंशी गोपाल कुमार अपहरण मामले का खुलासा

हजारीबाग. एके गैंगवार ग्रुप के दो सदस्यों को हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें गिरोह के सरगना गिरिडीह के बेंगाबाद का अरुण मंडल उर्फ अरुणजी उर्फ रंजीत मंडल व विष्णुगढ़ के जमुना टांड़ के रोहित महतो शामिल हैं. इनके पास से दो देसी कारबाइन, चार जिंदा कारतूस, एक पिट्ठू, दो केमोफ्लाइज वर्दी, एके गैंगवार गिरोह का हाथ से लिखा हुआ पर्चा, आठ मोबाइल और दो मोटरसाइकिल पुलिस ने जब्त किया है. एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि सूचना मिली थी कि अरुण मंडल अपने गिरोह के सदस्यों के साथ हथियार से लैस होकर मोटरसाइकिल से टाटीझरिया से आंगों की ओर जा रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने आंगो थाना क्षेत्र के चपरा जंगल के पास सघन वाहन चेकिंग लगायी. चेकिंग के क्रम में पुलिस ने टाटीझरिया से आंगों की ओर आ रही मोटरसाइकिल (जेएच02एइ- 4311) को रुकने का इशारा किया, लेकिन अपराधियों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने पीछा कर मोटरसाइकिल सवार दोनों अपराधियों को पकड़ लिया. पूछताछ में अरुण मंडल और रोहित महतो ने सात नवंबर 2025 को टाटीझरिया मायापुर स्थित एसएम पॉल्ट्री फार्म के मुंशी गोपाल कुमार की 20 लाख रुपये फिरौती के लिए अपहरण की बात का खुलासा किया. एसपी ने बताया कि अपहृत मुंशी गोपाल कुमार को बिना लेन देन के मुक्त कर दिया गया था. किडनैपिंग गैंग चलाता था अरुण मंडल एसपी ने बताया कि अरुण मंडल एके गैंगवार नाम का गिरोह चलाकर व्यवसायियों से रंगदारी वसूली के लिए अपहरण की घटना को अंजाम देता था. अरुण मंडल पर हजारीबाग के विभिन्न थानों में 15 से अधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावे बिहार और झारखंड के अन्य थानों में भी उस पर मामले दर्ज हैं. छापामारी दल में विष्णुगढ़ एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद, इंस्पेक्टर जगलाल मुंडा, टाटीझरिया थाना प्रभारी इंद्रजीत कुमार, दारू थाना प्रभारी इकबाल हुसैन, चुरचू थाना प्रभारी कुमार अश्विनी समेत कई पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel