हजारीबाग. दारू थाना क्षेत्र के उच्चा भेड़ा में शनिवार को लकड़बग्घा ने दो लोगों को घायल कर दिया. घायलों में एतवरिया देवी और नीतू कुमारी का नाम शामिल है. दोनों को इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम करीब पांच बजे लकड़बग्घा उच्चा भेड़ा जंगल से गांव में घुस आया. एतवरिया देवी के घर में कुछ बकरी बंधी हुई थी. बकरियों की मिमियाने की आवाज सुनकर जब एतवरिया देवी और नीतू कुमारी घर से बाहर निकली, इसी दौरान लकड़बग्घा ने दोनों पर हमला कर दिया. इससे पहले भी झरपो पंचायत के गोधिया और महलोनिया में लकड़बग्घा कई लोगों को घायल कर चुका है.
सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार घायल
चलकुशा. प्रखंड के चौबे में बोलेरो और मोटरसाइकिल की टक्कर में चार लोग घायल हो गये. बताया जा रहा है कि चलकुशा प्रखंड के अलगडीहा के सुभाष यादव मोटरसाइकिल से अपने बेटा-बेटी और साला के साथ सरिया की ओर जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बोलेरो (जेएच10एएस-5967) से जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें उक्त चारों लोग घायल हो गये. वहीं घटना के बाद भाग रहे बोलेरो को लोगों ने पीछा कर मसकेडीह के पास पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

