कटकमसांडी. थाना क्षेत्र के नवादा गांव में काली माता की मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें एक पक्ष के सुनील यादव और भुनेश्वर यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों का इलाज हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. इस बाबत भुलवा देवी ने मारपीट का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने पहुंचकर मामला को शांत कराया. साथ ही मारपीट की घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसमें नवादा गांव के आकाश मिश्रा और सोनू मिश्रा का नाम शामिल है. थाना प्रभारी शिवम गुप्ता ने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की जायेगी.
दो पक्षों में मारपीट, आठ घायल
बरकट्ठा. बरकट्ठा डीह में 21 अक्तूबर की शाम दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में आठ लोग घायल हो गये. घायलों में सुशीला देवी (60 वर्ष, पति बालकिशुन साव), उनके पुत्र अशोक कुमार साव (32 वर्ष), मनोज साव (39 वर्ष), पौत्र धर्मवीर कुमार साव (18 वर्ष), दशरथ यादव (60 वर्ष, पिता स्व गणेश यादव), उनकी पत्नी कलवा देवी (56 वर्ष), पुत्र दिनेश यादव (30 वर्ष), पुत्रवधू कंचन देवी (25 वर्ष) शामिल हैं. सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया. चिकित्सक ने अशोक साव, दशरथ यादव, कलवा देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

