हजारीबाग. लोहसिंघना थाना क्षेत्र के जेल रोड स्थित पानी टंकी के निकट से पुलिस ने नशीले पदार्थ की खरीद-बिक्री करते दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. इनमें नियाजुद्दीन उर्फ नियाज अंसारी व मो मुश्ताक शामिल हैं. दोनों मंडईकला के रहनेवाले हैं. पुलिस ने इनके पास से नशीला कफ सिरप व इंजेक्शन के साथ बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ जब्त किया है. एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि सूचना के आधार पर गठित पुलिस टीम ने उक्त दोनों को गिरफ्तार किया. इनके पास से कोडिन फॉस्फेट हाइड्रोक्लोराइड सिरप 14 बोतल और पेंटाजोसिन इंजेक्शन 50 पीस बरामद किया गया.
दोनों पर विभिन्न दोनों पर दर्ज हैं मामले
एसपी ने बताया कि उक्त दोनों व्यक्ति नशे के कारोबार से जुड़े हैं और इन पर विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज है. गिरफ्तार नियाजुद्दीन पर सदर व कटकमसांडी थाना में एक-एक व लोहसिंघना थाना में तीन मामले दर्ज हैं. वहीं गिरफ्तार मो मुश्ताक पर लोहसिंघना व सदर थाना में एक-एक मामला दर्ज है. इन पर एनडीपीएस के अलावा विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत भी केस दर्ज है. दोनों गिरफ्तार लोगों के खिलाफ लोहसिंघना थाना में मामला दर्ज किया गया है. छापामारी दल में एसडीपीओ अमित आनंद, निशांत केरकेट्टा, पिंटू कुमार, अरविंद कुमार मिश्रा व सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

