हजारीबाग. झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग में सीमा शुल्क एवं अप्रत्यक्ष कर निरीक्षकों का दो सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा होने पर सोशल इकॉनोमिक वेलफेयर एंड इंफोर्समेंट विषय पर सेमिनार सह समापन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम विनोबा भावे विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में हुआ. मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ ज्योति प्रकाश ने कहा कि इस प्रशिक्षण में भारत एवं राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सीमा शुल्क निरीक्षकों की अहम भूमिका की जानकारी दी गयी है. झारखंड पुलिस अकादमी के निदेशक अखिलेश झा ने कहा कि यह प्रशिक्षण प्रशिक्षुओं को कर्तव्यों के सफल निर्वहन में मदद करेगा. जेपीए के उपनिदेशक रोशन गुड़िया ने बताया कि सीमा शुल्क एवं अप्रत्यक्ष कर सीजीएसटी कोलकाता जोन के 94 निरीक्षकों को दो सप्ताह का प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान प्रशिक्षुओं को विशेष रूप से शस्त्र परिचालन जैसे एके-47, इंसास राइफल, पिस्टल, रिवाल्वर, कार्बाइन चलाने का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान दौड़ में प्रथम स्थान पानेवाले अनिर्वान सरकार, द्वितीय स्थान प्राप्त करनेवाले अनिल कुमार, तृतीय स्थान पानेवाले हरीश सुलानिया एवं लक्ष्याभ्यास में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रशिक्षुओं को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर सहायक निदेशक संजय कुमार सिंह, विजय रंजन, प्रचारी प्रवर विकास कुमार सिंह समेत जेपीए के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

