12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रशिक्षणार्थियों को कर्तव्य के प्रति प्रोत्साहित किया

झारखंड पुलिए अकादमी में सीमा शुल्क अप्रत्यक्षकर निरीक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न

हजारीबाग. झारखंड पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले सीमा शुल्क व अप्रत्यक्षकर निरीक्षकों का समापन समारोह विनोबा भावे विवि के स्वामी विवेकानंद सभागार में शनिवार को हुआ. मौके पर इंर्पोटेंस ऑफ कम्युनिकेशन, मैनेजमेंट फोर लॉ इनफोर्समेंट विषय पर सेमिनार हुआ. मुख्य अतिथि आइएमए निदेशक डॉ दीपक कुमार ने प्रशिक्षुओं को संचार प्रबंधन एवं लॉ इंफोर्समेंट की महत्ता व संचार में एआइ का उपयोग के बारे में बताया. पुलिस अकादमी के निदेशक अखिलेश कुमार झा ने प्रशिक्षुओं को उनके कर्तव्य के निर्वाह्न के लिए प्रोत्साहित किया. उपनिदेशक अंजनी कुमार झा ने एके-47, इंसास, राइफल, पिस्टल, रिवॉल्वर, कारबाइन चलाने का अभ्यास कराया. प्रशिक्षण के दौरान दौड़ में प्रथम स्थान पानेवाले मो शहनवाज, द्वितीय दिलीप मीना, तृतीय साही कुमार सिंह, लक्ष्य अभ्यास में राहुल दता, पीयूष पांडेय व सेजल यादव को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. दो सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम में 130 निरीक्षक व 10 महिलाएं शामिल हुईं. कार्यक्रम में उपनिदेशक रौशन गुड़िया, संजय कुमार, सहायक निदेशक विजय रंजन कुमार, विजेयता विकास कुमार सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel