चौपारण. वन विभाग ने बुधवार को काहुदाग जंगल से लकड़ी का बोटा लादकर भाग रहे ट्रैक्टर को जब्त किया. वनकर्मियों को देखते ही चालक ट्रैक्टर से कूद कर जंगल की ओर फरार हो गया. जब्त ट्रैक्टर में विभिन्न प्रजाति की लकड़ी का बोटा लदा हुआ था. वनपाल संटू कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई अधिकारियों को मिली सूचना पर की गयी. जब्त लकड़ी का मूल्य करीब 25000 रुपये है. तस्करों के विरुद्ध वनवाद दर्ज किया जा रहा है. छापामारी में वनपाल के अलावा वनकर्मी कृष्णा प्रसाद महतो, अजीत गंझू, सिकंदर नायक सहित अन्य शामिल थे.
चक्रसार तालाब से अज्ञात युवक का शव बरामद
चौपारण. पुलिस ने चक्रसार तालाब से बुधवार को एक युवक का शव बरामद किया. युवक जैकेट एवं हल्का काला रंग का जिंस पैंट पहने हुए है. सुबह शौच के लिए तालाब की ओर गये गांव के लोगों ने शव को देखा, तो पुलिस को सूचना दी. सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बरही भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पायी थी.दो वारंटी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजे गये
हजारीबाग. मुफ्फसिल पुलिस ने समकालीन अभियान में दो वारंटियों को गिरफ्तार किया. दोनों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा हजारीबाग भेज दिया गया. गिरफ्तार आरोपियों में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बिरबीर गांव के मनोज साव व मुकुंदगंज के राजा प्रजापति शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों लंबे समय से फरार थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

