25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल

बरकट्ठा और चलकुशा प्रखंड क्षेत्र में हुई मारपीट की घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

बरकट्ठा. बरकट्ठा और चलकुशा प्रखंड क्षेत्र में हुई मारपीट की घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. शनिवार को आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में सलैयडीह चलकुशा निवासी दिनेश यादव (53 वर्ष), सलैया निवासी सिंपी देवी (24 वर्ष) व बरकट्ठा निवासी बसंत प्रसाद (38 वर्ष) घायल हो गये. बरकट्ठा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने तीनों को हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

सोने की चेन छीनकर भाग गये उचक्के

बरही. पटना रोड स्थित नहर रोड में गीता देवी (पति उमेश राम) के गले से सोने का चेन छीनकर उचक्के भाग गये. घटना पांच जून की रात करीब आठ बजे की है. महिला घर के बाहर टहल रही थी. तभी दो उचक्के बाइक पर आये और महिला के गले से चेन छीनकर भाग गये. पीड़ित महिला ने घटना के संबंध में बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

मचान में लगी आग, हजारों का नुकसान

बरकट्ठा. बरकट्ठा और बगोदर के सिमाने में स्थित बसवाटांड़ के एक मचान में आग लगने से हजारों रुपये का नुकसान हो गया. घटना शनिवार को उस समय हुई जब हाइवा सड़क से गुजरते हुए एलटी तार के संपर्क में आ गया. हाइवा के कारण एलटी तार टूट कर गिर गया, जिससे बसवाटांड़ निवासी रामू मुर्मू के मचान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इस घटना में मचान में रखे हजारों रुपये के पुआल जलकर राख हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel