22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन गिरफ्तार, 54.50 ग्राम सोने अौर 611.75 ग्राम चांदी के जेवरात बरामद

विष्णुपुरी स्थित बंद मकान से लाखों के जेवरात चोरी मामले का उदभेदन

हजारीबाग. कटकमदाग थाना क्षेत्र के विष्णुपुरी स्थित एक बंद मकान से लाखों रुपये के जेवरात चोरी मामले का उदभेदन हजारीबाग पुलिस ने शनिवार को किया. इस मामले में तीन आरोपियों को चोरी के आभूषण के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में लोहसिंघना थाना क्षेत्र के डोकाटांड़ निवासी सुभाष चंद्र बोस उर्फ टैक्सी, दारू थाना क्षेत्र के तिलैया गांव के भोला प्रसाद सोनी और कटकमदाग थाना क्षेत्र के कस्तूरीखाप के अमित दुबे का नाम शामिल है. इनके पास से चोरी के 54.50 ग्राम सोने के आठ और 611.75 ग्राम चांदी के 24 जेवरात बरामद हुए हैं. इसके अलावा एक इनवर्टर, एक होम थियेटर, एक लैपटॉप, चार्जर एवं सोना गलाने की एक मशीन जब्त की गयी है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से आर्टिफिशियल जेवर भी बरामद किया है.

सात दिनों के अंदर मामले का उदभेदन :

22 नवंबर को चोरों ने विष्णुपुरी मुहल्ला निवासी तापेश्वर साव के घर का ताला काटकर दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया था. मामले के उदभेदन के लिए अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया था. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम तकनीकी शाखा की मदद से विभिन्न ठिकानों पर छापामारी कर रही थी. 28 नवंबर की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि विष्णुपुरी गली नंबर चार में चोरी की नीयत से टैक्सी नामक व्यक्ति घूम रहा है. इस सूचना पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुभाष चंद्र बोस उर्फ टैक्सी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर तापेश्वर साव के घर से चोरी के आभूषण और घटना को अंजाम देने में शामिल भोला प्रसाद सोनी और अमित दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

तीनों आरोपियों का रहा है आपराधिक इतिहास :

अपर पुलिस अधीक्षक सह मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार ने कहा कि पकड़े गये तीनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है. तीनों पर सदर थाना में चोरी के चार, कटकमदाग थाना में चार और लोहसिंघना थाना में चोरी की दो प्राथमिकी दर्ज है. तीनों आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद हजारीबाग जेपी केंद्रीय कारा भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel