हजारीबाग. उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने शनिवार को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वार्डों का निरीक्षण कर मरीजों को बेहतर सेवा सुनिश्चित करने के लिए कई दिशा-निर्देश दिये. उपायुक्त ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. मानव बल का कुशल प्रबंधन और समर्पित सेवा से ही स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर होगी. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मरीजों से भी बातचीत की. इस दौरान मेडिकल सुपरिटेंडेंट अनुकरण पूर्ति, चिकित्सक व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
ई-औषधि ऐप अपडेट नहीं होने पर कर्मियों से स्पष्टीकरण
उपायुक्त ने कहा कि स्टोर रूम में रखे वेंटीलेटर का उपयोग अस्पताल में भर्ती मरीज के लिए करें. बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली को सख्ती से लागू करें. उन्होंने ई-औषधि ऐप अपडेट नहीं होने पर नाराजगी जतायी. कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा. चिकित्सकों की रोस्टर सूची में नियमित बदलाव और वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा वार्ड निरीक्षण का निर्देश दिया. डीसी ने मेडिकल कॉलेज अधीक्षक कक्ष में ओपीडी पंजी व मानव बल की वार्डवार समीक्षा की. डीएमएफटी से पदस्थापित चिकित्सकों की स्थिति की जानकारी ली. जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र कक्ष की कार्यप्रणाली देखी व प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चों का 48 घंटे के अंदर जन्म प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने सर्जिकल व बर्न वार्ड में मरीजों से बातचीत की. बर्न वार्ड को 24 घंटे क्रियाशील रखने का आदेश दिया. मेडिसिन वार्ड व मॉड्यूलर ओटी का निरीक्षण कर सुधार करने की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

