2बरही4में- टूटा हुआ बक्शा 2बरही5में- दूटा हुआ गोदरेज अलमीरा बरही. थाना क्षेत्र के ग्राम रसोइया धमना स्थित दुर्गा मंदिर के पास स्थिति अर्जुन साव के घर में चोरी हो गयी. चोर घर का ताला तोड़ कर अंदर घुसे. घर में मौजूद दो गोदरेज व चार बक्शा तोड़ कर पांच लाख रुपये के सोने के जेवर व 95 हजार नकद ले उड़े. घटना के समय घर में कोई नहीं था. घर के मालिक अर्जुन साव पत्नी उर्मिला देवी के साथ 26 जनवरी को जमशेदपुर अपने बेटे अरुण के पास गये थे. बेटा वहां काम करता है. दो फरवरी को जब जमशेदपुर से घर लौटने पर घर का दरवाजा व कमरे के भीतर दो गोदरेज अलमारी व चारो बक्शा के ताले टूटे हुआ पाया. सारा सामान बिखरा पड़ा है. नकद सहित सभी गहने जेवर गायब थे. भुक्तभोगी ने तुरंत पुलिस क़ो सूचना दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की. भुक्तभोगी अर्जुन साव ने घटना के बाबत बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज़ करायी है. प्राथमिकी में 95 हजार नकद व पांच लाख के गहने चोरी हो जाने की बात कही है. घटना को लेकर बरही थाना प्रभारी आभाष कुमार ने बताया चोरों का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है