10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हज़ारीबाग के मोरांगी स्वस्थ्य केंद्र में पदस्थापित एएनएम के घर हुई चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

हज़ारीबाग सदर बड़ाबाजार टीओपी क्षेत्र के सरदार चौक मुहल्ला में नगद समेत दस लाख के जेवरात की चोरी बीते रात हुई

शंकर प्रसाद

हज़ारीबाग : हज़ारीबाग सदर बड़ाबाजार टीओपी क्षेत्र के सरदार चौक मुहल्ला में नगद समेत दस लाख के जेवरात की चोरी बीते रात हुई. घटना मोरांगी स्वस्थ्य केंद्र में पदस्थापित एएनएम कल्याणी देवी के घर हुई. एएनएम ने बताया कि चोरों ने घर के मुख्य दरवाजा में लगे ताले को तोड़ कर घर के अंदर घुसे. कमरे में रखे दो अलमीरा, सूटकेस, दीवान और बक्से को तोड़ कर उसमें रखे लगभग दस लाख मूल्य के सोने चांदी के जेवर, 54 हज़ार नगद चुरा ले गए.

बेटी गई हुई थी घर

एएनएम कल्याणी देवी ने कहा कि 12 अप्रैल को सिमरारेस्ट हाउस स्थित बेटी घर गई थी. कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर लॉक डाउन था. शहर में सन्नाटा था. कल्याणी और उसके परिवार के लोग घर में ताला बंदकर गई थी. घर के सभी कमरे में चोरों ने घुसकर सामानों को बिखेर दिया.

अहले सुबह घटना की हुई जानकारी

कल्याणी देवी ने चोरी की घटना को लेकर बड़ाबाजार टीओपी में आवेदन दिया है. इसके अनुसार घटना की जानकारी मुहल्ले वासियों ने दी. वो जब घर आई तो देखा कि अज्ञात चोरों ने घर के सभी मूल्यवान सामानों की चोरी कर ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें