हजारीबाग. समाहरणालय सभागार में उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, अपार आइडी, आभा आइडी, पोषण अभियान, पोषण ट्रैकर ऐप में आधार सत्यापन, आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति, एमटीसी, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और दिव्यांगजनों के सर्वे की प्रगति पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने कम प्रगति पर असंतोष जताते हुए सभी प्रखंडों को लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने विद्यालयों में विशेष अभियान चलाकर किशोरी समृद्धि योजना के आवेदन भरवाने तथा दिव्यांगजनों की पहचान व सर्वे रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में अतिक्रमण रोकने, पोषण वाटिका संचालित करने और बिजली, पानी, शौचालय व प्रकाश व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया. डीसी ने 15 दिनों में तीन से छह वर्ष के बच्चों का अपार आइडी तथा सभी लाभार्थियों का आभा आइडी शत-प्रतिशत बनाने को कहा. अधिकारियों को नियमित फील्ड विजिट कर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा एवं समस्याओं के समाधान पर बल दिया. बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

