21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीणों ने खुद से सड़क बनाने का लिया निर्णय

कहा, चुनाव के समय वोट मांगने आने पर मजा चखायेंगे

बरकट्ठा. शिलाडीह पंचायत भवन में ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष कुदुश अंसारी ने की. संचालन पंसस प्रतिनिधि शमीम अंसारी ने किया. बैठक में कहा गया कि शिलाडीह ग्राम का मुख्य मार्ग 10 वर्षों से जर्जर हालत में है. जनप्रतिनिधियों एवं सरकार से सड़क निर्माण के लिए कई बार गुहार लगायी गयी, लेकिन सड़क अब तक नहीं बन पायी है. बैठक में लोगों ने स्वयं के खर्च से सड़क का समतलीकरण और चलने लायक बनाने का निर्णय लिया. उपस्थित ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर सड़क बनाने की बात कही. पंसस प्रतिनिधि राजकुमार गिरी ने कहा कि राज्य की सरकार अंधी और बहरी हो चुकी है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी हमारी परेशानियों से कोई लेना-देना नहीं है. चुनाव के वक्त वोट मांगने आने पर पुरजोर विरोध करेंगे. ग्रामीणों की परेशानी उन्हें समझ में नहीं आ रही है. दो किलोमीटर तय करने में बहुत अधिक समय लग जाता है. इस सड़क पर सैकड़ों जगह जानलेवा गड्ढे बने हुए हैं और आये दिन दुर्घटना होती रहती है. मजबूरीवश ग्रामीणों ने इस सड़क को खुद से बनाने का निर्णय लिया है. इस कार्य के लिए सर्वसम्मति से अध्यक्ष मो अशरफ अंसारी, सचिव राजकुमार गिरी तथा कोषाध्यक्ष शमीम अंसारी का चयन किया गया. मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव शेर मोहम्मद, रियाज अंसारी, कृष्णा जय पांडेय, संजय लामा, सुरेंद्र राणा, दीपक कुमार, प्रदीप पांडेय, संतोष राम, सहदेव पासवान समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel