बरही. बरही पुलिस ने जय माता दी ज्वेलर्स के संचालक की कार से लूटे गये जेवर को घटना के 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया था. इन जेवरों को बुधवार को हजारीबाग के सीजेएम के समक्ष प्रस्तुत किया गया. बरामद आभूषण में सोने की मात्रा 946 ग्राम व चांदी का लगभग 13 किलोग्राम है. इन आभूषणों को कोर्ट में प्रस्तुत करने बरही थाना प्रभारी विनोद कुमार व इस लूटकांड के अनुसंधान अधिकारी मृत्युंजय पूरी सुरक्षा में गये थे. थाना प्रभारी ने बताया कि बरामद आभूषण को कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद मालखाना में सुरक्षित रखा गया है. उन्होंने यह भी कहा कि 16 नवंबर को जय माता दी ज्वेलर्स के संचालक की कार से वास्तव में इतनी ही मात्रा में आभूषण लूटे गये थे. हालांकि संचालक ने लूट की घटना के संबंध में जो प्राथमिकी दर्ज करायी है, उसमें लूटे गये आभूषण की मात्रा अधिक बतायी है, जो वास्तव में व्यावहारिक नहीं है. लुटेरे दो मोटरसाइकिल में चार की संख्या में आये थे. दो लोग मोटरसाइकिल चला रहे थे व दो लोग पीछे बैठे हुए थे, जिनके एक हाथ में कट्टा था. इस स्थिति में 95 किलो चांदी मोटरसाइकिल में लेकर कोई नहीं भाग सकता. इस बात की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

