7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़कागांव थाना में एसपी ने किया इंस्पेक्टर भवन का उदघाटन

थाना परिसर में एनटीपीसी एनएमएल द्वारा निर्मित भवन पुलिस निरीक्षक कार्यालय का उदघाटन हुआ.

बड़कागांव.

थाना परिसर में एनटीपीसी एनएमएल द्वारा निर्मित भवन पुलिस निरीक्षक कार्यालय का उदघाटन हुआ. उदघाटन एसपी अरविंद कुमार सिंह, सीडीपीओ कुलदीप कुमार व एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल माइंस के महाप्रबंधक फैज तैयब ने संयुक्त रूप से किया. एसपी ने कहा कि इंस्पेक्टर भवन जर्जर हो गया था. कभी भी दुर्घटना हो सकती थी. एनटीपीसी सामुदायिक विकास के अलावा जिला मुख्यालय में भी कई प्रकार के विकास योजना जनहित में संचालित किया है. महाप्रबंधक श्री तैयब ने कहा कि सीएसआर के तहत प्रभावित क्षेत्र व आसपास कई क्षेत्रों में एनटीपीसी द्वारा योजनाएं संचालित है. मौके पर 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष हाजी तबस्सुम, जिप सदस्य सुनीता देवी, हेमंत भुइयां, बच्चन देव कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल, अजीत कुमार, रामकुमार प्रसाद, कुंदन कुमार सिंह, एनटीपीसी एजीएम अमित अस्थाना, राहुल सिंह, कपिल देव सिंह, पीआरओ दिलीप ठाकुर समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें