19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फ्रेंडली फुटबॉल मैच में अधिकारी की टीम जीती

पत्रकार टीम को 1-0 के अंतर से हराया

पदमा. झारखंड स्थापना दिवस पर रोमी मैदान में प्रशासनिक अधिकारी और पत्रकारों के बीच फ्रेंडली फुटबॉल मैच खेला गया. मैच में सीओ मोतीलाल हेंब्रम की कप्तानी में खेल रही प्रशासनिक अधिकारी की टीम ने 1-0 से पत्रकारों की टीम को पराजित कर दिया. बीडीओ निधी रजवार ने अधिकारी की टीम कप्तान सीओ को और उप विजेता टीम कप्तान अजीत शर्मा सहित पूरी टीम को जिप सदस्य बसंत नारायण मेहता ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. मैन ऑफ द मैच के लिए रोजगार सेवक मनोज राणा को कप और मेडल दिया गया. इससे पूर्व बीडीओ ने फुटबाॅल को किक कर मैच का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि खेल में जीत-हार से ज्यादा आपसी सौहार्द का महत्व होता है. आने वाले दिनों में भी इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. उन्होंने दोनों टीम के सभी सदस्यों को मेडल देकर सम्मानित किया.

फुटबॉल टूर्नामेंट : आरसीसी छड़वा ने जीता ट्रॉफी

कटकमसांडी. एक्शन विलेज इंडिया के सहयोग से एनवीजेके की ओर से बालिका शिक्षा परियोजना के तहत स्कूली बच्चियों के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट छड़वा मैदान में आयोजित किया गया. मैच में आरसीसी छड़वा की टीम ने लुपूंग को 2- 1 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. उपविजेता का खिताब लुपुंग को मिला. उदघाटन कटकमसांडी पूर्वी जिला परिषद सदस्य मंजू नंदिनी ने किया. उन्होंने कहा कि हमारी बेटियों में छिपी प्रतिभा को निखारने का काम एनबीजेके कर रहा है. उन्होंने छड़वा, कंचनपुर, हेदलाग और लुपुंग गांवों में संचालित रेमेडियल कोचिंग केंद्रों से आयी टीमों के सभी खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साह बढ़ाया. अतिथियों ने टूर्नामेंट में शामिल सभी बालिका खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया. विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी दी गयी. कार्यक्रम में एनबीजेके के परियोजना प्रबंधक रितेश कुमार गोप, विनय भट्ट और पर्यवेक्षक अभय कुमार के साथ संबंधित रेमेडियल कोचिंग केंद्रों के शिक्षक राजकुमार, संजय कुमार, शंकर कुमार साव और रवि कुमार मेहता की अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel