22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्व्यवहार करने वालों को ग्राम सभा ने दंडित किया

मनरेगा कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार का मामला

बड़कागांव. मनरेगा कर्मियों के साथ बदसलूकी किये जाने को लेकर बादम पंचायत भवन में शनिवार को आपातकालीन ग्राम सभा हुई. अध्यक्षता मुखिया सुनीता देवी ने की. बताया कि 16 अक्तूबर को मनरेगा से संबंधित ऑडिट करने आये कर्मचारियों के साथ असामाजिक तत्वों ने दुर्व्यवहार किया था. इन्हें सामाजिक दंड दिया गया. निर्णय लिया गया कि भविष्य में किसी भी सरकारी कार्य या अन्य ग्रामीण कार्य में किसी भी प्रकार की अभद्रता या दुर्व्यवहार नहीं किया जायेगा. मौके पर रोजगार सेवक फजलूर रहमान, मुखिया प्रतिनिधि दीपक दास, उपमुखिया संतोष महतो, लालो महतो, वीरेंद्र महतो, नितेश वर्मा, रोशन वर्मा, सूरज कुमार, प्रीतम कुमार, अफरोज अंसारी, अर्जुन साव, सीता राम साव सहित ग्रामीण उपस्थित थे. ग्रामीणों का कहना है कि मनरेगा कार्यों में नियमित पूर्वक काम होगा, तो कोई भी ग्रामीण विरोध नहीं करेगा. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन एवं मुखिया से मांग की है कि मनरेगा योजना के तहत जितने भी काम हो रहे हैं, सभी नियमित हों.

अलग-अलग सड़के हादसे में दो घायल, रेफर

बरकट्ठा. थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें ग्राम मेरमगड्डा निवासी महेंद्र टुडू (33 वर्ष) तथा ग्राम विजैया निवासी सूरज कुमार साव (18 वर्ष) शामिल हैं. इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया. इसके बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel