11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनता दरबार में एक दर्जन फरियादियों ने लगायी गुहार

समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने जिले के विभिन्न हिस्सों से आये फरियादियों की समस्याएं सुनीं

24हैज107में- उपायुक्त के जनता दरबार में फरियादी गुहार लगाते हजारीबाग. समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने जिले के विभिन्न हिस्सों से आये फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. इस दरबार में भूमि विवाद, अतिक्रमण, पेंशन भुगतान, शिक्षा व्यवस्था और सरकारी योजनाओं में बाधा जैसी समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आयी. ग्राम गंगपांचो की चंदवा देवी ने जबरन भूमि पर कब्जा और भवन निर्माण की शिकायत की, जबकि इचाक के टीको गोप ने सहारा इंडिया में जमा राशि की वापसी की मांग की. परतन पदमा की मालती देवी ने भूमि से कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगायी. भगिया देवी ने अबुआ आवास निर्माण में रोक लगाने की शिकायत की, वहीं सोमर साव ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी की बात कही. बड़कागांव के मकबूल हसन ने गैरमजरूआ जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत की, और भीलवारा के विनोद कुमार ने सरकारी स्कूल में शिक्षकों की कमी की ओर ध्यान दिलाया. पदमा के लोकेश भुइयां और सदर प्रखंड के मो. जमील ने भूमि हड़पने और जाली केवाला से जुड़ी शिकायतें दर्ज करायी. उपायुक्त ने सभी मामलों की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे शीघ्र जांच कर त्वरित और न्यायसंगत कार्रवाई सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel