हजारीबाग. दीपावली पर्व को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित माहौल में मनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने विधि-व्यवस्था संबंधी दिशा-निर्देश जारी किये हैं. दीपावली (लक्ष्मी/काली पूजा) 20 एवं 21 अक्तूबर को मनायी जायेगी. असामाजिक तत्वों व आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा विधि-व्यवस्था में व्यवधान की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता के व्यापक उपाय किये हैं. 18 से 21 अक्तूबर तक सभी थाना क्षेत्रों में आपसी समन्वय स्थापित कर निरंतर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. अवैध पटाखों के भंडारण और बिक्री पर सख्त कार्रवाई की बात कही गयी है. पटाखा विक्रेताओं द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानकों के पालन की गहन जांच की जायेगी. यातायात व्यवस्था सुचारु बनाये रखने के लिए विशेष बल तैनात किये जायेंगे. इस संबंध में सभी संबंधित पदाधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं यातायात प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. अनुमंडल अधिकारी बैद्यनाथ कामती ने लोगों से अपील की है कि दीपावली के दौरान अनुशासित आचरण बनाये रखें, किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी भी आपत्तिजनक गतिविधि की सूचना तत्काल प्रशासन को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

