20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी से पहले बिजली व्यवस्था सृदृढ़ करें अभियंता : कार्यपालक अभियंता

हजारीबाग शहरी, हजारीबाग ग्रामीण, बरही सब डिवीजन क्षेत्र में बिजली की समस्याओं से बारी-बारी से जानकारी ली.

हजारीबाग. गर्मी में हजारीबाग के लोगों को बेहतर बिजली मिले, इसके लिये विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. बिजली विभाग तैयारी को लेकर विद्युत प्रमंडल में अभियंताओं के साथ बैठक की. बैठक की अध्यक्षता कार्यपालक अभियंता सुब्रत बनर्जी ने की. उन्होंने हजारीबाग शहरी, हजारीबाग ग्रामीण, बरही सब डिवीजन क्षेत्र में बिजली की समस्याओं से बारी-बारी से जानकारी ली. इस दौरान क्षेत्र में जले ट्रांसफारमर, लटकते तार, जर्जर बिजली पोल व तार के बारे में पूछताछ की. श्री बनर्जी ने कहा कि गर्मी आने वाला है. इसकी तैयारी अभियंता अभी से शुरू कर दें. सभी जर्जर तार को ठीक किया जाये. जिन स्थानों पर पिछले साल तार जलने की ज्यादा शिकायतें मिली है, वहां पर बिजली व्यवस्था सुदृढ़ की जाये. तार के ऊपर लटक रही डालियों की छटाई शुरू करें. मौके पर सहायक अभियंता आरपी सिंह, कृष्णा प्रजापति, अमित कुमार सहित कई अभियंता शामिल थे.

वाणिज्य कर विभाग अंचल के संयुक्त आयुक्त योगेंद्र प्रसाद बने

हजारीबाग. हजारीबाग वाणिज्य कर विभाग (कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट) अंचल के नये संयुक्त आयुक्त योगेंद्र प्रसाद बने. इससे पहले श्री प्रसाद हजारीबाग अन्वेषण ब्यूरो (आईबी) में रह चुके हैं. तीन नये राज्य कर पदाधिकारियों की भी नियुक्ति हुई है. इनमें फिरोज आलम, मो शफीक एवं महेंद्र कुमार महतो शामिल हैं. इधर, राज्य कर विभाग के प्रमंडलीय अपर आयुक्त (प्रशासन) भी बदल गये. नये अपर आयुक्त (प्रशासन) जीव नारायण मंडल बने. वहीं, प्रमंडलीय अपर आयुक्त (अपील) का पद एक फरवरी से खाली है. बता दें कि वाणिज्य कर प्रमंडलीय कार्यालय के अधीन पांच हजारीबाग, रामगढ़, गिरिडीह, कोडरमा जिला सहित बोकारो जिले का तेनुघाट अंचल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें