27.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्ट्रेमैक्स फाउंडेशन ने किया पुरस्कार वितरण

स्ट्रेमैक्स फाउंडेशन की ओर से रविवार को पैराडाइस रिजॉर्ट में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया.

हजारीबाग. स्ट्रेमैक्स फाउंडेशन की ओर से रविवार को पैराडाइस रिजॉर्ट में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें हजारीबाग और चतरा जिले के 1032 प्रतिभागियों में से दो को एक लाख की छात्रवृत्ति और लैपटॉप, 10 को टैब, 10 को एंड्रॉइड फोन, 10 को बैग एवं हजार प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया गया. फाउंडेशन ने 18 मई 2025 को हजारीबाग और चतरा जिले के 13 विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर बीआर आंबेडकर ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की थी. जिसमें वर्ग छह से 12वीं में अध्ययनरत दो ग्रुपों में तीन हजार विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. मुख्य अतिथि फाउंडेशन के संस्थापक बिपिन कुमार की मां लक्ष्मी देवी एवं पिता रामनाथ महतो थे. संचालन शिक्षक दीपेंद्र कुमार दीप व जितेंद्र कुमार ने किया. निदेशक बिपिन कुमार ने कहा कि फाउंडेशन विद्यार्थियों और शिक्षा के प्रति समर्पित है. कक्षा छह से ही बच्चों में प्रतियोगिता एवं प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित हो, इस उद्देश्य से प्रत्येक साल यह प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करायी जा रही है.कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को निदेशक बिपिन कुमार व अतिथियों ने पुरस्कृत किया.

पुरस्कार पाने वाले प्रतिभागी

प्रतियोगिता में संस्कार कुमार मेहता एवं अंश राज को एक-एक लाख की छात्रवृत्ति और लैपटॉप, सपना कुमारी, विवेक आनंद पटेल, सुमित्रा कुमारी, दीपांशु कुमार, निशा कुमारी, प्रियांशु कुमार, विक्की कुमार साव, आयुष कुमार, करन कुमार और प्रवीण कुमार को टैब, रिचा कुमारी, सैफ अली अहमद, सुहानी प्रिया, कोमल कुशवाहा, अफसाना परवीन, सूर्यकांत कुमार, आराध्या कुमार, पवन कुमार, सुशांत कुमार एवं आश्विन कुमार को एंड्रॉइड फोन दिया गया. इसके अलावा 10 प्रतिभागियों को बैग और एक हजार प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में डॉ प्रकाश कुमार, जेपी जैन, विनोद यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel