दारु. थाना प्रभारी मो इकबाल हुसैन ने मोबाइल चोरी मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुरनाडीह निवासी विक्की कुमार ने मोबाइल चोरी को लेकर दारु थाना में आवेदन दिया था. जिसके बाद तीन युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने 24 घंटे के अंदर नामजद अभियुक्तों बाल्मीकि कुमार (27 वर्ष, साकीन पेटो), श्याम प्रसाद (29 वर्ष), विशाल कुमार (19 वर्ष, भटबीघा) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इनके पास चोरी का मोबाइल बरामद किया गया. छापामारी दल में थाना प्रभारी मो इकबाल हुसैन, पुअनि मदन मुंडा, पुअनि मिथु मुर्मू, हवलदार मोतीलाल महतो, विजय कुमार, रविंद्र देव, रामकृष्णा सिंह शामिल थे.
दुबई में घायल मजदूर की हुई वतन वापसी
विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अलखरीखुर्द निवासी दशरथ महतो को छह सितंबर 2025 को दुबई में शानक्सी कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग ग्रुप कंपनी में काम के दौरान आंख में चोट लग गयी थी. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो जारी कर केंद्र और राज्य सरकार से मदद की गुहार लगायी थी. इसके बाद सरकार की मदद से दशरथ महतो 22 नवंबर को सकुशल घर लौट आये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

