चौपारण. चट्टी स्थित बंटी मोबाइल दुकान से मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा है. उसके पास से चोरी का दो सेट मोबाइल बरामद किया गया है. ज्ञात हो कि 25 नवंबर की रात उक्त दुकान से मोबाइल की चोरी हुई थी. इस संबंध में दुकान संचालक ने थाना में आवेदन दिया था. मामले के उदभेदन के लिए स्पेशल छापामारी दल का गठन किया गया था. जिसका नेतृत्व पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार एवं थाना प्रभारी सरोज सिंह चौहान कर रहे थे. श्री सिंह ने कहा कि मानवीय एवं तकनीकी सहयोग से पुलिस को सफलता हाथ लगी.
इग्नू की सत्रांत परीक्षा एक दिसंबर से
हजारीबाग. संत कोलंबा महाविद्यालय इग्नू में एक दिसंबर से सत्रांत परीक्षा शुरू होगी. परीक्षा 14 जनवरी 2026 तक चलेगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को अपना हॉल टिकट एवं साथ में इग्नू का परिचय पत्र लाना होगा. परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली सुबह 10 बजे से अपराह्न एक बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न दो बजे से पांच बजे तक चलेगी. परीक्षार्थी अपना हॉल टिकट इग्नू के आधिकारिक वेबसाइट में डाउनलोड कर सकते हैं. यह जानकारी संत कोलंबा महाविद्यालय के इग्नू के समन्वयक डॉ प्रदीप कुमार पाल ने दी. उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन के अंदर मोबाइल एवं किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना मना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

