20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरु तेग बहादुर के शहादत दिवस पर गुरुद्वारा में सजा विशेष दीवान

कीर्तन में भाई गुरदीप सिंह ने भक्ति रस से संगत को निहाल किया

हजारीबाग. श्री गुरु तेग बहादुर के शहादत दिवस पर गुरुद्वारा परिसर में विशेष दीवान सजाया गया. इसे लेकर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. बड़ी संख्या में सिख समाज के महिला-पुरुष व बच्चे गुरुद्वारा पहुंचे व मत्था टेका. कार्यक्रम की शुरुआत कीर्तन दरबार से हुई. इसमें जमशेदपुर के भाई गुरदीप सिंह ने कीर्तन से संगत को निहाल किया. इस दौरान गुरुद्वारा परिसर भक्ति में डूबा रहा. आयोजन में जनप्रतिनिधियों की भी उपस्थिति रही. सांसद मनीष जायसवाल ने गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका और गुरु साहेब के चरणों में श्रद्धा अर्पित की. कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुए. गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने बताया कि रात 10 बजे तक कीर्तन चला. कीर्तन के बाद श्रद्धालुओं के लिए अटूट लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष परमवीर सिंह कालरा ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान मानवता, समानता और धार्मिक स्वतंत्रता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता रहेगा. कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी रोहित बजाज सहित अन्य लोग शामिल थे. आयोजन में संगत व सेवादारों का अहम योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel