चरही. चरही घाटी में एनएच 33 यूपी मोड़ में एक तेज रफ्तार स्कोडा कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक खराब ट्रक में जा टकरायी. जिससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना सोमवार सुबह करीब 10 बजे की है. इस घटना में कार का चालक अंदर फंस गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाल कर चरही पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा गया. चालक को सिर और हाथ में गंभीर चोटें आयी है. पुलिस ने कार और ट्रक को जब्त कर जांच शुरू कर दी है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यूपी मोड़ तीखा होने के कारण यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं. स्थानीय लोगों ने स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है.
प्रशिक्षु आइएएस की टीम ने योजनाओं की जानकारी ली
कटकमसांडी. प्रशिक्षु आइएएस की छह सदस्यीय टीम कटकमदाग प्रखंड के अडरा पंचायत सचिवालय में रात्रि विश्राम कर ग्रामीणों के समस्या से अवगत हो रही है. टीम में सुनील कुमार, संजीव प्रसाद, शिखर मोघा, माधव अग्रवाल, अनामिका पांडेय, आयुषी मालवीया शामिल हैं. टीम ने सोमवार को पसई स्वास्थ्य केंद्र, सिरसी स्थित कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र और गांव स्तर पर संचालित योजनाओं की जानकारी ली. हजारीबाग परियोजना प्रबंधक टीपू सुल्तान, कटकमदाग बीडीओ राम बालक प्रसाद, सीओ सतेंद्र नारायण पासवान समेत अन्य अधिकारियों ने टीम को कार्ययोजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

