हजारीबाग. छठ महापर्व को लेकर शहर के तीन छठ घाटों में छह मेडिकल टीम तैनात रहेगी. मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस, डॉक्टर, चिकित्साकर्मी व प्राथमिक उपचार के सामान उपलब्ध रहेंगे. टीम 27 और 28 अक्तूबर तक तैनात रहेगी. हजारीबाग झील ए टीम में डॉक्टर अमीर अफजल और डॉ शाहिद शहजादा 27 अक्तूबर को तीन बजे से आठ बजे तक, 28 अक्तूबर को डॉ शिव गौतम और डॉ शहबाज आलम सुबह चार से आठ बजे तक तैनात रहेंगे. झील की बी टीम में 27 अक्तूबर को डॉ सैफ अली, विशाल निखल साव, 28 अक्तूबर को डॉ शशि भूषण, मंजूर हसन तैनात रहेंगे. छठ तालाब में 27 अक्तूबर को डॉ प्रशांत राणा, सुरेश प्रसाद और 28 अक्तूबर को अनूप कुमार और मुज्जफर इमाम ड्यूटी पर रहेंगे. इसके अलावा अनुमंडलीय अस्पताल बरही और सभी चिकित्सा प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने प्रखंड के छठ घाट में विशेष चिकित्सा दल, एंबुलेंस एवं प्राथमिक चिकित्सा सामग्री के साथ उपस्थित रहेंगे.
चौबे घाट पर व्रतियों के लिए विशेष व्यवस्था
चलकुशा. प्रखंड के चौबे में छठ महापर्व को लेकर प्रमुख प्रतिनिधि दीपक चौधरी के नेतृत्व में साफ-सफाई अभियान चलाया गया. अभियान में जेसीबी मशीन के साथ पूजा समिति के लोग शामिल थे. प्रमुख प्रतिनिधि दीपक चौधरी ने बताया कि महतोडीह से बागीचा तक अतिक्रमण मुक्त कराया गया. चौबे छठ घाट पर व्रतियों के लिए स्नान के साथ वस्त्र बदलने के लिए विशेष व्यवस्था की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

