हजारीबाग. हजारीबाग शहरी थाना क्षेत्रों से हुई मोटरसाइकिल की चोरी में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. चोरी की मोटरसाइकिल के साथ सरगना समेत छह आरोपी लोहसिंघना और पेलावल ओपी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गये हैं. इनमें लोहसिंघना थाना क्षेत्र के मंडई कला का मो तोसिफ, मो सैफ रजा, पेलावल ओपी क्षेत्र के खुटारा गांव का इस्लाम अंसारी उर्फ करण, मोत्सिम अंसारी उर्फ गोलू, अबिकास मलिक उर्फ अरबाज, पबरा गांव के संदीप मेहता का नाम शामिल है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की आठ मोटरसाइकिल को अलग-अलग स्थानों से जब्त किया है. बरामद मोटरसाइकिल में पेलावल मुहल्ला से चोरी गयी दो मोटरसाइकिल, लोहसिंघना से चोरी हुई एक मोटरसाइकिल, सदर थाना क्षेत्र की दो मोटरसाइकिल, कोर्रा क्षेत्र से चोरी हुई एक मोटरसाइकिल, बड़ा बाजार टीओपी क्षेत्र से चोरी की एक मोटरसाइकिल और बरही से चोरी हुई एक मोटरसाइकिल शामिल है.
घटना को अंजाम देने जा रहे थे :
सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने कहा कि एसपी को सूचना मिली थी कि दो युवक एक मोटरसाइकिल से छड़वा डैम की ओर किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं. इस सूचना पर तत्काल छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल ने मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों को पकड़ लिया. पकड़े गये युवकों ने अपना नाम मो मोत्सिम अंसारी उर्फ गोलू और अबिकास मलिक बताया. इन दोनों की निशानदेही पर झील एरिया से इस गिरोह के मो तोसिफ आलम, मो सैफ रजा और इस्लाम को मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया. इनकी निशानदेही पर छापेमारी कर संदीप कुमार मेहता और गौतम कुमार मेहता के घर से छह मोटरसाइकिल बरामद किया गया. पुलिस ने संदीप को भी गिरफ्तार किया है.गिरोह का सरगना है संदीप मेहता :
सदर एसडीपीओ ने कहा कि इस गिरोह का सरगना संदीप कुमार मेहता है. इस गिरोह के सहयोगियों ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से कुल 29 मोटरसाइकिल की चोरी की है. आरोपियों ने मई 2025 को बड़ाबाजार टीओपी क्षेत्र से एक, जून में कोर्रा थाना क्षेत्र से दो, जुलाई में एक, अगस्त में एक, पेलावल ओपी क्षेत्र से एक, इसी माह कोर्रा थाना क्षेत्र से एक, सदर थाना क्षेत्र से एक, कटकमदाग थाना क्षेत्र से एक समेत 29 मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देने का स्वीकृति बयान पुलिस को दिया है. छापामारी दल में सदर एसडीपीओ, पेलावल इंस्पेक्टर, लोहसिंघना थाना प्रभारी निशांत केरकेट्टा, पेलावल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश, बड़ाबाजार टीओपी प्रभारी पंकज कुमार, इचाक थाना प्रभारी राजदीप कुमार व सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

