हजारीबाग. हजारीबाग पुलिस केंद्र से महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी को शिव बारात निकाली जायेगी. पुलिस केंद्र से शिव गणेश की जीवंत झांकी निकलेगी. इसमें आरक्षी अजय कांत झा भगवान शिव और दिलीप कुमार सिंह गणेश के रूप में होंगे. शिव बारात पुलिस केंद्र से मेन रोड, झंडा चौक, मालवीय मार्ग, बंशीलाल चौक होती हुई बुढ़वा महादेव मंदिर पहुंचेगी. वहां शिव बारातियों का स्वागत किया जायेगा. यहां से शिव बारात वापस पुलिस केंद्र स्थित शिव मंदिर पहुंचेगी. यह जानकारी पुलिस मेंस एसोसिएशन के मंत्री उपेंद्र मिश्रा ने दी है. शिव-पार्वती विवाह में हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह सह पत्नी, सर्जेंट मेजर कुमार देवव्रत, सर्जेंट रूद्र प्रताप सिंह, शशि उरांव शामिल होंगे. कार्यक्रम के आयोजन के सदस्यों में ललित कुमार, राजेश हेंब्रम, जगलाल मुंडा, सुरेंद्र ठाकुर, परमेश्वर मंडल, सौरभ सिंह, मंजीत कुमार, प्रभाकर दुबे समेत कई पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शामिल होंगे. घुड़सवारी दस्ता शामिल रहेगा : पुलिस मेंस एसोसिएशन के मंत्री उपेंद्र मिश्रा ने कहा कि शिव बारात में पीटीसी की बैंड पार्टी और घुड़सवारी दस्ता शामिल होगा. शिव गणेश की जीवंत झांकी के आगे बैंड और घुड़सवारी दस्ता चलेगा. पुलिस पदाधिकारी व कर्मी नाचते गाते बारात में भ्रमण करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है