हजारीबाग. प्रमंडलीय बंदोबस्त कार्यालय कर्मियों के लंबित वेतन एवं दैनिक कर्मियों की मजदूरी का भुगतान होगा. राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने हजारीबाग बंदोबस्त कार्यालय को एक करोड़ 95 लाख आवंटित किया है. आवंटित राशि में 20 लाख दैनिक कर्मियों की मजदूरी है. शेष राशि कार्यालय कर्मियों के वेतन मद में भुगतान किया जायेगा. राज्य स्तर पर रांची, दुमका, हजारीबाग, पलामू, जमशेदपुर एवं धनबाद छह बंदोबस्त कार्यालय के लिए सरकार ने 10.35 करोड़ की राशि आवंटित की है. इस राशि से सत्र 2025-26 के शेष महीने में कर्मियों के वेतन एवं मजदूरी का भुगतान करना है. इस संबंध में विभागीय सचिव (चंद्रशेखर) ने संबंधित जिले के उपायुक्त एवं जिला कोषागार पदाधिकारी को पत्र दिया है. पत्र के अनुसार सबसे अधिक रांची को तीन करोड़ दो लाख रुपये मिले हैं. दुमका को दो करोड़ 22 लाख, हजारीबाग को एक करोड़ 95 लाख, धनबाद को एक करोड़ 50 लाख 25 हजार, पलामू को एक करोड़ 25 लाख 85 हजार एवं जमशेदपुर को 40 लाख 25 हजार रुपये मिले हैं. बता दें कि समय पर आवंटन नहीं मिलने के कारण कर्मियों का वेतन लंबित हो गया था. इस बीच दशहरा, दीपावली, छठ सहित कई महत्वपूर्ण त्योहार पैसे के बिना फीका रहा. वहीं, लंबे समय से मजदूरी राशि आने पर दैनिक मजदूरों में खुशी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

